How to increase traffic on blog?

 

 Blog par traffic kaise badhaye?




Blog par traffic kaise badhaye, apne blog par traffic kaise laye कुछ इसी तरह के सवाल मेरे पास आ रहे है| आपने blogger पे blog बनाया और उसपे आपने अच्छा content लिखा है फिर भी आपके blog पे traffic नही आ रहा है तो आज हम इसी बारे में बात करने वाले है की blog par traffic kaise badhaye?


1. Speed


किसी भी website की Loading speed ज्यादा हो तो ऐसी website जल्दी rank नही होती| तो आपको ध्यान देना है की जो Website की Loading speed ज्यादा नही होनी चाहिए| क्यों की अगर आपकी website जल्दी नही ओपन नही होगी तो जो visitor है back हो जायेगा और दूसरी website पर जायेगा| google को लगेगा की इस website पर कोई नही आता तो इसलिए वो आपकी website को rank करना कम करेगा|

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की Wwbsite की speed कैसे बढ़ाये| आपको अपने blog का template SEO Friendly रख सकते है| आप Image को कम से कम size का रख सकते है|



2. Keyword Research


Keyword Research एक ऐसा तरीका है जिसकी मदत से आप अपने blog website काफी सारा traffic ला सकते हो| आपको बस यह ध्यान में रखना है की आपको ऐसे keyword search करने जिनका कॉम्पीटिशन कम हो उस keyword को ज्यादा से ज्यादा लोग search करते हो|

आपको ये याद रखना है की कभीभी ज्यादा कॉम्पीटिशन वाले keyword पर article नही लिखना, क्योकि आपका आर्टिकल search result में आएगा ही नही|



3. Quality article


आपने keyword research कर ली है| तो अभी आपको अच्छा Quality article लिखना है क्योकि जो visitor है वो आपका article ही पढ़ने के लिए आएगा| अगर आपका article अच्छे से explain नही किया है तो आपको अच्छे तरीके से explain करके लिखना है| जैसे की अगर आपने article लिखा है की VPN Kya है तो आपको उसके releated पूछने वाले question को भी अपने article में लिखना है|



4. On Page Seo



 एक नये ब्लॉगर को अपने blog को rank करने के लिए सबसे जरुरी है On page SEO. आपको अपने blog के article on page seo अच्छे तरीके से करना है| जैसे की keyword placement, Links कुछ इसी तरह आपको सब article का On page Seo अच्छे से करना है|


अगर आप On page Seo करते है तो आपका blog जल्दी Google में rank होगा और फिर आपके blog पर भर-भर के traffic आने लगेगा| अगर आपको नही पता की On page Seo कैसे करें तो आप Youtube पर या google पर search कर सकते है|



5. Social share



जब तक आप अपने blog को social media जैसे facebook, whatapp, linkdin और Quora जैसे site पर share नही करते तो आपके blog पर traffic कहासे आएगा| तो आपको अपने blog के article को ज्यादा से ज्यादा share करना है|

मे आपको suggest करता हु की आप अपने blog को Pinterest जैसे site पर share करनी है| Quora एक ऐसा platform है जिसपे आप लोगो के सवालों के जबाब देकर आपके website link दे सकते है और जब आपके website पर Quora की through आएगा तो आपके Blog पर बहुत सारा traffic आएगा|


Blog par traffic kaise badhaye, में आशा करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर से share कीजिये|






Comments

Popular posts from this blog

Dj songs download kaise kare| Best dj songs downloading website

Latest movie kaise download kare

Photo par naam kaise likhe|फोटो पर नाम कैसे लिखते है